Tuesday, September 23

चोटिल होने के बाद भीवाटसन करते रहे बेटिंग

खेल डेस्क | सीएसके-और मुंबई के बीच हुए फाइनल मैच में मुंबई ने बाजी मार ली लेकिन चेन्नई ने भी काफी दम दिखाया वॉटसन चेन्नई की ओर से ओपनिंग करने आए थे और आखिरी ओवर में आउट होकर गए. इस दौरान उन्होंने 59 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान वॉटसन के घुटने से खून निकल रहा था, लेकिन वे हार नहीं माने। उन्होंने अंत तक बल्लेबाजी की। मैच के बाद वॉटसन को छह टांके लगे। इस बात का खुलासा गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर किया हैं उन्होंने लिखा कि “क्या आपको उनके घुटने पर खून दिख रहा है। मैच के बाद उन्हें छह टांके लगे। डाइव करते समय वह चोटिल हुआ, लेकिन किसी को बिना कुछ कहे बल्‍लेबाजी करना जारी रखा।”