Tuesday, September 23

ट्रैन के आगे कुंद कर युवक युवती ने दी जान

विदिशा| मिर्जापुर के पास रेलवे लाइन के पास एक युवक-युवती का शव पुलिस ने बरामद किया हैं, दोनों शवों की की पहचान पुलिस ने कर ली हैं युवक की पहचानदीपक कुशवाह निवासी विदिशा के रूप में हुयी हैं तो वही युवती की पहचान रायसेन जिले के ग्राम गढ़ीकरैया निवासी खेमचंद कुशवाह की पुत्री स्वाती कुशवाह के रूप में हुयी हैं पुलिस ने दोनों शवों को वरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौप दिए हैं बताया जा रहा हैं की दोनों युवक युवती एक दूसरे से प्रेम करते थे खास बात यह है कि युवती का 2 मई को विवाह हो चुका था। तो दूसरी और युवक का25 मई को तिलक फलदान और 10 जून को विवाह होना था। लेकिन 7 मई को युवती युवक के साथ भाग गई थी। परिजन ढूड़ते रहे लेकिन कोई पता नहीं चला। तो वही इस पूरे मामले में युवक युवती के परिजनों का कहना हैकि यदि उन्हें दोनों ने बताया होता तो वह दोनों का वह विवाह करा देते। हादसे के बाद से दोनों पक्षों का रो रो कर बुरा हाल हैं