रायसेन | रायसेन जिले के बाड़ी के पास एक बस अचानक से दूकान में घुस गयी जिसमें दूकान में बैठे 2 लोगो की मौत हो गयी हैंये हादसा एनएच 12 पर स्थित ग्राम सिरवारा के पास हुआ हैं इस घटना में कुछ लोग मामूली रूप से घायल भी हुए हैं जिंजे लोगो ने निकाल कर अस्पताल पहुचा दिया हैं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुच कर जाँच शुरू कर दी हैं बताया जा रहा हैं किजिस जगह ये हादसा हुआ है, वो एनएच-12 पर आता है। यहां पहले से ही सड़क निर्माण का काम चल रहा है। ऐसे में सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। ऐसे ही एक गड्ढे में बस का पहिया आया और वो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक झोपड़ीनुमा दुकान में जा घुसी