नईदिल्ली/कराची | अमेरिका ने पकिस्तान को 6 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज देने का फैसला किया हैं इस बात की जानकारी पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार डॉ अब्दुल हफीज शेख ने दी हैं कि आईएमएफ पाकिस्तान को अगले तीन साल के 6 अरब अमेरिकी डॉलर का बेलआउट पैकेज देगा. बेलआउट पैकेज मिलने से पकिस्तान की आर्थिक स्थिति में थोड़ा बहुत सुधार होने की उम्मीद हैं पाकिस्तान का सार्वजनिक कर्ज बढ़कर 27.8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इस तरह पाकिस्तान अब कर्ज के लिए निर्धारित उच्चतम सीमा को भी पार कर चुका है बता दे की पकिस्तान अभी तक कुल 22 बार बेलआउट पैकेज ले चूका हैं आइएमएफ से | हलाकि यह समझौता अभी स्टाफ के स्तर पर हुआ है. इसे औपचारिक मंजूरी मिलना बाकी है.