Wednesday, September 24

दिग्विजय ने वोट न डालकर युवाओं को क्या संदेश दिया – पीएम मोदी

रतलाम | आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा समोधित किया यहाँ पर मोदी ने कल हुए चुनाव में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा वोट न डाले जाने पर मोदी ने उन पर तंज कसा मोदी ने कहा की देश के लाखों लोग वोट डाल रहे थे, राष्ट्रपति भी गए थे। लेकिन दिग्गी राजा को लोकतंत्र की चिंता ही नहीं है। कल रो रहे थे और इसलिए वोट डालने की जरूरत भी नहीं समझी। दिग्गी राजा हो सकता है कि आपको वहां का उम्मीदवार पसंद न हो, घर का कोई झगड़ा हो, लेकिन जाते तो सही। दिग्गी राजा इतना क्यों डर गए। आप तो जाकिर नाइक से भी नहीं डरते हो फिर आपको अपने ही क्षेत्र के लोगों से डर क्यों लगा। युवाओं को आपने क्या संदेश दिया? आगे बोलते हुए मोदी ने कहा की कांग्रेस को भारत माता की जय बोलने में दिक्कत होती है। सिर्फ मुझे गाली देने में ही उन्हें खुशी होती है। देश गालियों से चलेगा कि राष्ट्रभक्ति से। नामदार भाषण की शुरुआत ही गालियों से करते हैं। नामदार लोग युद्धपोत का इस्तेमाल परिवार की पिकनिक के लिए करते हैं। फिर वे निर्लज्जता से कहते हैं कि हुआ तो हुआ।’’