Wednesday, September 24

श्रीलंका सरकार ने लगायी सोशल मिडिया पर पाबंदी

कोलम्बो |श्रीलंका में पिछले महीने ईस्टर के दिन हुए आत्मघाती धमाकों के बाद से श्रीलंका सरकार ने अब सोशल मिडिया पर पावंदी लगा दी हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी तटवर्ती शहर में एक विवादित फेसबुक पोस्ट के बाद बवाल हो गया। उग्र भीड़ ने तीन मस्जिदों और मुस्लिमों की कुछ दुकानों पर पथराव किया। एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की भी खबर है। घटना के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सरकार ने इस दौरान होने वाली अफवाहों को रोकने के लिए पावंदी लगायी हैं दरअसल किसी व्यक्ति ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी जिसके बाद शहर में दंगा हो गया ब्यक्ति ने अपने फेसबुक पर लिखा की सिंहलियों को रुलाना मुश्किल है। इसके जवाब में 38 वर्षीय अब्दुल हमीद मोहम्मद हसमर ने अंग्रेजी में पोस्ट करके कहा- “ज्यादा खुश मत हो, एक दिन तुम्हें रोना पड़ेगा।” इस पोस्ट के बाद लोग भड़क गए और मस्जिदों और दुकानों पर हमला कर दिया। हमले में एक मस्जिद को ज्यादा नुकसान पहुंचा है।