यंगून। म्यांमार में एक एक सरकारी हवाई जहाज कंपनी के पायलट की कुशलता और सूझबूझ के कारण बड़ी दुर्घटना से बच गया। लैंडिंग गियर में परेशानी आने की वजह से हवाई जहाज के पायलट ने विमान की मंडाले एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई जिसमे विमान में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आयी हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी एयरलाइंस के एक विमान ने रविवार को यंगून सेमंडाले एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी जब विमान मंडाले एयरपोर्ट पर पहुंचने वाला था तो विमान के पायलट को पता चला के विमान लेंडिंग गियर में कुछ खराबी आगयी है जिस वजह से अगला पहिया नहीं खुल सकता। इसके बाद तो इस विमान में सवार 103 लोगों की जान पर खतरा मंडराने लगा। लैंडिंग गियर खराब होने की भनक लगने के बाद पायलट ने इमरजेंसी प्रोटोकॉल के तहत लैंडिंग का फैसला लिया और पिछले पहियों के सहारे विमान की लैंडिंग कराई। इस दौरान विमान का अगला हिस्सा कुछ दूर तक जमीन से घिसटता चला गया। चालक दल के सात सदस्यों सहित विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं सरकार ने एम्ब्रेयर विमान में आई तकनीकी खराबी की जांच के आदेश दिए हैं।