
मुंबई | कैमलॉट एंटरप्राइजेज द्वारा दायर 68 पेंटिग की नीलम के लिए बोम्बे हाई कोर्ट में डाली गयी याचिका को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है कोर्ट ने कैमलॉट एंटरप्राइजेज के वकीलों को सलह देते हुये कहा की वे 20 अप्रैल तक सभी अपीलों पर आईटी अपीलीय प्राधिकरण याचिका दायर कर सकते हैं बता दे की कैमलॉट एंटरप्राइजेज भगोड़े नीरव मोदी के स्वामित्व वाली कम्पनी हैं ज्ञात हो की नीरव मोदी भारत के पंजाब नेशनल बैंक के क़रीब 14 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक के फ्रॉड में मुख्य अभियुक्त हैं.