
विदिशा | कल दोपहर करीब 1 बजे स्थानीय अंग्रेजी शराब दुकान के सामने खड़ी आल्टो कार को एक व्यक्ति ले गया। पुलिस को सूचना देने के बाद 4 घंटे में ही चोरी गई कार सहित चोरी करने वाले सचिन शर्मा निवासी सीहोर को भैरोपुर गांव से पुलिस ने पकड़ लिया। घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि गाड़ी राहतगढ़ निवासी बृजेश सोने की है। यह कार शराब ठेके के सामने खड़ी थी। मौके का फायदा उठाकर सचिन शर्मा कार को मोटरसाइकिल की चाबी से खोलकर गाड़ी उड़ा ले गया। वाहन में सफर कर रहे लोग उस समय शराब दुकान पर थे। चोरी किया गया वाहन भैरोपुर गांव के पास चलते समय दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया था। इसकी सूचना गांव वालों ने डायल 100 को दी थी। पुलिस ने सूचना पर आरोपी को पकड़ लिया। वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस पर पुलिस को यह कामयाबी मिल गई। पुलिस ने कार चोरी के मामले में आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।