
पटना/विहार| भाजपा नेता एबम अभिनेता शत्रुधन सिन्हा भाजपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते है खबर आ रही हैं की शत्रुधन सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से मुलाकात की थी जिसके बाद शत्रुधन सिन्हा ने कहा की सिचुएशन कुछ भी हो, लोकेशन वही होगा। यानी वे पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि नवरात्रि के दौरान वे अपने समर्थकों को अच्छी खबर सुनाएंगे। हलाकि अभी तक शत्रुधन ने इस बात का ऐलान नहीं किया हैं की वो कब कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं शत्रुघ्न के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें कई दिनों से चल रही हैं, लेकिन इसमें हो रही देरी चर्चा का विषय बनी हुई थी। आशंका जताई जा रही थी कि कहीं कांग्रेस में ही उनका विरोध तो नहीं हो रहा। हालांंकि इस पर सफाई देते हुए कांग्रेस नेता आरके आनंद ने कहा था कि शत्रुघ्न कांग्रेस में आ रहे हैं। इस पर या उन्हें टिकट दिए जाने पर कोई विवाद नहीं है। कुछ एडजस्टमेंट के कारण देरी हो रही है। अगर कांग्रेस शत्रुधन को पटना साहिब से टिकट देती हैं तो उनका मुकाबला रविशंकर प्रसाद के साथ होगा