
मेरठ | आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के मेरठ में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को सबोधित करते हुये कहा कि -जो 50 साल में गरीबों का खाता नहीं खुलवा सके, वो पैसे क्या डालेंगे जब मैं बैंक खाते खुलवाता था तो कुछ बुद्धिमान लोग कहते थे कि देश में बैंक ही नहीं है, खाते से क्या होगा. मैं पूछता हूं कि जो लोग 50 साल में गरीबों का खाता नहीं खुलावा सके, वो आज कहते हैं कि खाते में पैसे डालेंगे. कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के संबोधन के बाद राहुल गाँधी ने पी.एम मोदी पर तंज कसते हुये कहा था की मैं पीएम को विश्व रंगमंच दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं जिसके बाद पी.एम मोदी ने राहुल गाँधी पर पलटवार करते हुये कहा की जमीन हो, आसमान हो या फिर अंतरिक्ष, सर्जिकल स्ट्राइक का साहस आपके इसी चौकीदार की सरकार ने दिखाया है. हमने अंतरिक्ष में 300 किमी दूर जब लाइव सैटेलाइट को अपने एंटी-सैटेलाइट मिसाइल से मार गिराया तो उनको (राहुल गांधी) यह समझ मे ही नहीं आया कि हुआ क्या है. जब हम एसैट की बात कर रहे थे, तब वो थियेटर सेट की बात कर रहे थे. जो लोग सबूत मांगते हैं, मैं 130 करोड़ लोगों से पूछता हूं, उन्हें सबूत या सपूत चाहिए, जिन्हें सबूत चाहिए, वह सपूत के पराक्रम पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.