
गुजरात | इंडियन कोस्ट गार्ड और एटीएस अधिकारियों को नशे के खिलाफ उनकी मुहिम में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इंडियन कोस्ट गार्ड और एटीएस अधिकारियों गुजरात पोर्ट से 500 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की। तस्करी के आरोप में नौ ईरानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। साक्ष्य मिटाने के लिए तस्करों ने बोट में आग लगा दी थी, लेकिन कोस्टगार्ड ने बोट के जलने से पहले ही सौ किलो हेरोइन अपने कब्जे में ले ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईरानी तस्कर पाक के ग्वादर पोर्ट से हेरोइन लेकर गुजरात पोर्ट पर आ रहे थे। हेरोइन की खेप उन्हें पाकिस्तानी नागरिक हमीद मलिक से मिली थी। गुजरात पोर्ट से इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाना था। तस्करी में एक भारतीय भी शामिल है। उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। ईरानी नागरिकों ने एटीएस और कोस्ट गार्ड को बताया कि नशीले पदार्थ को आगे भेजने का जिम्मा भारतीय नागरिक को दिया गया था।