
गंजबासौदा | पातालकोट, बिलासपुर एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रद्द करने की सूचना जारी कर दी है। अप और डाउन ट्रेक की बिलासपुर एक्सप्रेस आज 24 मार्च रद्द रहेगी वहीं रविवार से वहीं पातालकोट एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 मार्च से निरस्त कर दिया गया है। मालूम हो कि उत्तर मध्य रेलवे में निर्माण कार्यों के चलते पातालकोट और बिलासपुर एक्सप्रेस का परिसंचालन कुछ दिन के लिए निरस्त किया गया है। अप डाउन की बिलासपुर एक्सप्रेस 18236 24 मार्च से 26 मार्च तक बंद है जबकि 18235 डाउन बिलासपुर एक्सप्रेस 24 मार्च से 27 मार्च तक निरस्त रहेगी। दिल्ली से छिंदवाड़ा से जाने वाली 14624 24 मार्च से 28 मार्च तक और 14623 छिंदवाड़ा नई दिल्ली पातालकोट एक्सप्रेस 25 मार्च से 29 मार्च तक रद्द रहेगी। जबकि ग्वालियर से भोपाल जाने वाली 12198 इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 एवं 26 मार्च को गुना से भोपाल एवं भोपाल से ग्वालियर जाने वाली 12197 को भोपाल से गुना के बीच रद्द किया गया है