Wednesday, October 22

सामान्य सी जानकारी न देने पर दो अधिकारियो पर जुर्माना

भोपाल | राज्य सुचना आयोग ने दो अधिकारयो  केआर बड़ोले और बीके पांडे पर जानकारी न देने के मामले में इन दोनों अधिकारियो पर 25-25 हजार रूपए का जुर्माना लगाया हैं । वही कलेक्टर कार्यालय के अधीक्षक और सहायक लोक सूचना अधिकारी केएम चौधरी को भी इस मामले में दोषी पाकर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया गया है। वही इस मामले में सुचना आयुक्त का कहना हैं की कलेक्टर ऑफिस से एक बहुत ही सामान्य-सी जानकारी मांगी गई थी, जिसे लोक सूचना अधिकारी ने तीस दिन की समयसीमा में नहीं दिया और न ही जानकारी न देने का कोई कारण बताया। जिस कारण से इन अधिकारियो पर करवाई की गयी हैं