
गंजबासौदा | बरेठ रोड स्थित चार खम्बा गली में लगी डीपी में अचानक से आग लग गयी जिससे आफरा तफरी का माहौल बन गया डीपी में आग लगने की सुचना विधुत मंडल को दी गयी जिसके बाद विधुत सप्लाई को बंद गया सुधार कार्य शुरू कराया गया। सुधार कार्य के बाद सुचारू रूप से सप्लाई चालू की गई। विद्युत कंपनी जेई मोहम्मद अशफाक खान ने बताया कि विद्युत डीपी में ओवर लोड होने से आग लगी। डीपी में आग लगने का मुख्य कारण ओवर लोड व शार्ट सर्किट होता है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही ओवर लोड की समस्या शुरू हो जाती है। मौके पर पहुंचकर जांच कराई जाएगी। नागरिकों का कहना है कि विद्युत डीपी बाक्स क्षतिग्रस्त है। इससे आए दिन आगजनी की घटना होती है। हालत यह है कि पूरी डीपी के विद्युत तार जले हुए हैं।