
पणजी/गोवा| गोवा मुख्यमंत्री मनोहर के निधन के बाद अब गोवा के नये मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत होंगे, सावंत ने सोमवार रात करीब 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सावंत के अलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के विधायक सुदिन धवलिकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के अध्यक्ष और विधायक विजय सरदेसाई समेत 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। माना जा रहा है कि सुदिन धवलिकर और विजय सरदेसाई उप-मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। सांवत ने शपथ लेने से पहले कहा, “पार्टी ने मुझे अहम जिम्मेदारी दी है, मैं बेहतर करने की कोशिश कर करूंगा। मैं मनोहर पर्रिकर की वजह से यहां तक पहुंचा हूं, उन्होंने मुझेराजनीति सिखाई। उन्हीं की वजह से विधानसभा का स्पीकर और मुख्यमंत्री बना।” नई सरकार के पास 20 विधायकों का समर्थन है।