
पणजी/गोवा | गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के निधन के बाद अब गोवा का मुख्यमंत्री कोन बनेगा इसके लिए खीचतान शुरू हो गयी हैं एक और जहा बीजेपी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा कर रही हैं तो दूसरी और कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने के लिए राजपाल को पत्र लिखा हैं गोवा के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने दावा किया कि सरकार बनाने के लिए कई गैर-कांग्रेसी विधायक उनके संपर्क में हैं। हम रणनीति तैयार कर रहे हैं, उम्मीद है कि जल्द ही राज्यपाल मृदुला सिन्हा हमें सरकार बनाने का मौका देंगी। इस बीच राज्यपाल मृदुला सिन्हा को लिखे पत्र में विपक्ष के नेता चंद्रकांत बाबू कवलेकर ने कहा कि पर्रिकर के निधन के बाद भाजपा का कोई सहयोगी नहीं बचा है। लिहाजा सबसे बड़ी पार्टी होने के चलते कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया जाए। तो वही दूसरी और बीजेपी के नेता माइकल लोबो का कहना हैं की धवलीकर खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं जबकि भाजपा चाहती है कि गठबंधन के नेता को मुख्यमंत्री होना चाहिए। भाजपा विधायकों ने विश्वजीत राणे और प्रमोद सावंत का नाम मुख्यमंत्री के लिए प्रस्तावित किया है।