Wednesday, September 24

कब्रिस्तान में मिले 250 शव सब के सब 5000 साल से अधिक पुराने

कच्छ/गुजरात | कच्छ के लखपत तालुका के खाटिया गांव में कच्छ यूनिवर्सिटी और केरल यूनिवर्सिटी मिलकर खुदाई कर रहे हैं इस खुदाई के दौरान पांच हजार साल पुराना कब्रिस्तान मिला है. जिसमें 250 कब्रों में शव मिले हैं इन कब्रों में पैरों के पास मिट्टी के बर्तन और दूसरी चीजें भी पुरातत्व विभाग को खुदाई में मिली हैं. बताया जा रहा है कि यह ऐसा पहला हड़प्पा कालीन कब्रिस्तान है जोआयताकार है. यहां जो सबसे बड़ी कब्र मिली है वह 6.9 मीटर की है. जबकि सबसे छोटी 1.2 मीटर की है.हैरानी की बात तो यह भी है कि यहां कुछ ऐसे बर्तन भी मिले हैं जो इसके पहले पाकिस्तान के आमरी, नाल और कोट से भी मिल चुके हैं. इससे इस बात को और जोर मिलता है कि गुजरात से लेकर पाकिस्तान तक सभ्यता फैली होगी. इसके पहले हड़प्पा कालीन कई प्राचीन अवशेष मिल चुके हैं. यहां 16 तालाबों की शृंखला और साइन बोर्ड मिले हैं जिसमें हड़प्पा कालीन लिपि मिली है.