Wednesday, September 24

प.बंगाल में हो केंद्रीय बल की नियुक्ति – भाजपा

नईदिल्ली | भाजपा महासचिव कैलाश समेत वरिष्ठ नेताओं का एक दल बुधवार को चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा। वहा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई शिकायत में कहा कि प.बंगाल राज्य को अति संवेदनशील घोषित किया जाए। साथ ही पुलिस प्रशासन टीएमसी के कार्यकर्ता की तरह काम करता है इसलिए लोकसभा चुनाव शांति और निष्पक्षता के साथ हो इसलिए पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की जाए। साथ ही राज्य में मीडिया को भी आजादी नहीं है और इसके लिए मीडिया ऑब्जर्वर भी नियुक्त किया जाए भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमने आयोग से राहुल गांधी के खिलाफ भी शिकायत की है कि वो अपने बयानों में झूठ बोलते हैं। आचार संहिता में कहा गया है कि बिना तथ्यों के कोई आरोप नहीं लगा सकते।