नईदिल्ली | सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग के रडार पर आए आर्म्स डीलर संजय भंडारी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रिश्ते होने का आरोप लगाया गया हैं । इस मौके मौके पर स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी पर आरोप लगते हुए कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि रॉबर्ट वाड्रा और राहुल गांधी पारिवारिक भ्रष्टाचार में फंसे हैं। संजय भंडारी के साथ राहुल के रिश्ते सामने आए हैं। स्मृति ने कहा कि अब राहुल खुद देश को बताएं कि उन्हें रक्षा सौदों में इतनी रुचि क्यों है। स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि – सीसी थम्पी का नाम यूपीए सराकर के दौरान पेट्रोलियम डील और दिल्ली-एनसीआर में 280 करोड़ की जमीन खरीदी में सामने आया है। इन सौदों की जांच में पता लगता है जीजा जी के साथ साले साहब भी पारिवारिक भ्रष्टाचार में शामिल हैं।’ जमीन खरीदी के मामलों में वाड्रा के करीबी संजय भंडारी का नाम सामने आया है। यह तार प्रियंका और राहुल तक भी जाते हैं। ये वही भंडारी है, जिसकी भूमिका की जांच यूपीए के वक्त हुई पेट्रोलियम डील, रक्षा सौदे में ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियां कर रही हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2012 से 2015 के बीच भंडारी ने राफेल का ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए लॉबीइंग की। दैसो ने इसे नकारा दिया और भंडारी पर आरोप लगाया कि वह राफेल से जुड़ी एक फाइल की चोरी से जुड़ा था। रिपोर्ट में आगे जमीन खरीद से जुड़े एक मामले में राहुल गांधी और भंडारी का नाम जोड़ा गया। भंडारी वही शख्स है, जिस पर वाड्रा के लिए लंदन में संपत्ति खरीदने का आरोप है।