Tuesday, October 21

हमारे पास हैं पाकिस्तान के खिलाफ पुख्ता सबूत – रविश कुमार

नईदिल्ली| विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर पकिस्तान का कच्छा- चिट्टा खोल दिया रविश कुमार ने पत्रकारों से कहा की – पाकिस्तान आतंकी संगठनों, आतंकी कैंपों और आतंकियों पर कार्रवाई करने का झूठा दावा कर रहा है। आतंकी संगठन जैश के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उसके प्रवक्ता की तरह काम कर रहा है। आगे कहा कि आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है लेकिन पाकिस्तान उसे नकार रहा है। पाकिस्तान दुनियाभर में झूठ फैला रहा है। उसने भारत और दुनिया की गंभीर चिंताओं पर कभी ध्यान नहीं दिया। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने पाकिस्तान में जैश की मौजूदगी को माना है वहीं उसकी सेना इससे इनकार करती है। पाकिस्तान के द्वारा भारतीय वायु सेना के दो फाइटर जेट मार गिराए जाने को भी पाकिस्तान ने झूठा दावा किया हैं अगर ऐसा है तो वो इसका सबूत दे। यह भी बताए कि उसने जो जेट गिराया था उसका पायलट कहां है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक और प्रत्यक्षदर्शी कह रहे हैं कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एफ-16 का उपयोग किया था। भारत ने अमेरिका को इसके सबूत दिए हैं और अपील की है कि वो देखे कि एफ-16 का भारत के खिलाफ इस तरह उपयोग उनकी डील का हिस्सा थे या नहीं।