
नईदिल्ली | पंजाब नेशनल बैंक के 13 हजार करोड़ लेकर फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी लंदन में रह कर अपना ब्यापार चला रहा हैं नीरव मोदी लंदन में तीन बीएचके के फ्लैट में रह रहा है, जिसकी कीमत 80 लाख पाउंड है। बताया जा रहा है कि इस इमारत का किराया 17 हजार पाउंड महीना है। बताया जा रहा हैं की एक पत्रकार को नीरव मोदी लंदन की सडको पर घूमता हुआ मिला, जब पत्रकार ने उससे सवाल किये तो उसने अधिकतर सवालो के जबाब नहीं दिए वो वस हर सवाल का नो कमेंट में जबाब दे रहा था|मोदी के खिलाफ पहले रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चूका हैं भारत सरकार ने रेड कार्नर नोटिस जारी हो जाने के बाद ब्रिटेन के अधिकारियों को उनके पते पर प्रत्यर्पण का अनुरोध भेजा. अधिकारियों से उम्मीद हैं कि वे मोदी को अस्थायी रूप से गिरफ्तार करेंगे, ताकि न्यायिक प्रक्रिया शुरू हो सके लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ईडी ने 15 फरवरी, 2018 को पीएमएलए के प्रावधानों के तहत नीरव मोदी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. कथित रूप से नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और अन्य लोगों ने पंजाब नेशनल बैंक के कुछ बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर बैंक के साथ धोखाधड़ी की.अभी तक नीरव मोदी की भारत और विदेशों में मौजूद 1,725.36 करोड़ रुपये की संपत्तियां को जब्त किया जा चुका है. इसके अलावा नीरव मोदी समूह से संबंधित 489.75 करोड़ रुपये के सोने, हीरे, बुलियन, आभूषण और अन्य कीमती सामान भी जब्त किए गए. वही लन्दन में एक पत्रकार द्वारा नीरव मोदी का इंटरव्यू लिए जाने के बाद से कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया हैं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विट कर कहा की ‘देश का 23,000 करोड़ लूट कर ले जाओ, बग़ैर रोक-टोक देश से भाग जाओ, फिर PM के साथ विदेश में फ़ोटो खिचवाओ, लंदन में 73 करोड़ के ऐशगाह में ज़िंदगी बिताओ, बुझो, मैं कौन हूँ, अरे छोटा मोदी, और कौन. जब मोदी भए कौतवाल, तो डर काहे का.मोदी है तो मुमकिन है.’