
नईदिल्ली| भारतीय वायुसेना के द्वारा पकिस्तान में एयर स्ट्राइक करने के बाद पूरा देश और बिपक्ष एक हो गया था, लेकिन एयर स्ट्राइक के कुछ दिनों के बाद ही बिपक्षी पार्टियों ने सत्ताधारी पार्टी पर हमला करना चालू कर दिया हैं बिपक्ष के द्वारा लगातार एयर स्ट्राइक के सबूत दिखने की मांग की जा रही हैं, जिसके चलते आज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर बिपक्ष पर हमला बोला रविशंकर प्रसाद ने पेस कांफ्रेंस में कहा की पुलवामा हमले में आतंकवादियों ने हमारे जवानों की नृशंस हत्या की। दिग्विजय आतंकी हमले को घटना बता रहे हैं, उनसे आप क्या उम्मीद करेंगे। ये वही हैं, जो जाकिर नाइक को मानवता की मूर्ति बताते हैं। ये वही हैं जो ओसामाजी और हाफिज सईद साहब कहते हैं। राजनीति करने वालों को इतनी भी तमीज नहीं है कि जवानों की हत्या पर इस तरह से बयान न दें। दिल्ली में बाटला हाउस में दिल्ली के जवान मोहन शर्मा को मारा गया था। दिग्विजय आजमगढ़ गए थे और कहा था कि आतंकवादियों को सिर में गोली लगी थी। कांग्रेस के 10 साल मुख्यमंत्री गए हैं, वह इस तरह के सवाल कर रहे हैं तो क्या कहा जाए?”
इसलिए हो रहा विवाद
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक रैली में कहा था की भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक में लगभग 250 आतंकवादियों को मौत के घात उतार दिया था जिसके बाद से ही बिपक्ष ने बीजेपी पर लगातार हमला तेज कर दिया बिपक्षी पार्टी का कहना हैं की जब वायुसेना प्रमुख के पास कोई आकडे नहीं हैं तो पार्टी अध्यक्ष के पास आकडे कहा से आये | भारतीय वायुसेना के द्वारा एयर स्ट्राइक किये जाने के बाद वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने सोमवार को कहा था कि अगर भारत ने जंगलों ने बम गिराए तो पाक की तरफ से हमला क्यों किया गया? हमले में कितने लोग मारे गए, यह पता करना वायुसेना का काम नहीं। यह सरकार काम है। हमने अपने लक्ष्य पर निशाना साधा। हमने मारे गए लोगों की नहीं बल्कि कितने निशाने लगाए, इसकी गिनती की।