
नईदिल्ली| 14 फरवरी को पुलवामा में हुये आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने पकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर करवाई करते हुये उनके आतंकी कैम्प तबाह कर दिए जिसमे करीब 300 प्रशिक्षण ले रहे आतंकवादी मारे गए हैं जिसके बाद से भारत पकिस्तान के बीच तनाब की स्थिति बनी हुयी हैं इसी तनाब के बीच अब भारत पाकिस्तान को पुलवामा हमले का डोजियर सौप दिया हैं भारत ने ये डोजियर पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को सौंपा हैं इस डोजियर में बताया गया है कि कैसे पुलवामा हमले की योजना पाकिस्तानी की धरती पर जैश ने बनाई थी. आत्मघाती हमलावर आदिल डार का एक वीडियो जिसमें वह हमले के बारे में बात करता है वह भी डोजियर का हिस्सा है.वीडियो में डार को जैश के एक आतंकी में रूप में दिखाया जा रहा है जिसमें वह हमले के बारे में बात कर रहा है. जो यह साबित कर रहा है इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था. वही पाकिस्तानी वायुसेना के द्वारा भारतीय वायु सीमा में प्रवेश किये जाने और वायुसेना द्वारा भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया पकिस्तान को डोजियर सौपते हुये विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को यह अवगत कराया गया है कि भारत उम्मीद करता है कि पाकिस्तान उसके नियंत्रण वाली भूमि से उपजने वाले आतंकवाद के खिलाफ फौरन और पुष्टि की जा सकने योग्य कार्रवाई करेगा.