
चित्रकूट| आज से 15 दिन पहले एक स्कूल बस से किडनेप हुए दो जुड़वाँ बच्चो के शव उत्तरप्रदेश के बाँदा में मिले हैं, ये बच्चे तेल ब्यापारी बृजेश रावत के हैं बच्चो के शव मिलने की पुष्टि सतना एसपी ने की है,वही घटना की जानकारी मिलने पर आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए । भीड़ पुलिस की तरफ झपटी तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले फेंके। इसमें स्थानीय लोग और दर्शनार्थी भी घायल हो गए।इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जानकारी कुंड इलाके में लोगों ने जाम लगाकर पुलिस और सद्गुरु सेवा ट्रस्ट के खिलाफ नारेबाजी की। पूरे इलाके में तीन से चार हजार की संख्या में लोग जुटे हुए हैं। पूरा बाजार बंद है, वहीं यात्री बसें और ऑटो भी एक-दो ही चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि कल रात को ही सतना जिले से अतिरिक्त पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था के लिए चित्रकूट बुलाया गया था। वही इस मामले में पुलिस ने अभी तक 6 लोगो की हिरासत में लिया हैं इसमें 5 चित्रकूट के ग्रामोदय विश्वविद्यालय के बताए जा रहे हैं और एक स्कूल के कर्मचारी का बेटा बताया जा रहा है।