Tuesday, October 21

ग्रे लिस्ट में ही रहेगा पाकिस्तान

नईदिल्ली | पेरिस में हुई फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की बैठक में आज एक अहम फैसला लिया गया है इस फैसले में तय किया गया हैं की पाकिस्तान को अभी ग्रे लिस्ट में ही बरकरार रखा जायेगा . हाफिज सईद के जमात-उद-दावा पर बैन लगाकर पाकिस्तान जो ग्रे लिस्ट से बाहर आने की कोशिश कर रहा था उसमें वह नाकामयाब रहा है. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने पकिस्तान को चेताबनी देते हुए कहा हैं की वह आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेने की टाइमलाइन को ना चूके, वरना उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. हालांकि, भारत की ओर से पकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में शामिल किए जाने की कोशिशें की जा रही थीं लेकिन भारत को इसमें अभी कोई कामयावी हाथ नहीं आयी हैं


बता दे की इस बैठक से पहले पाकिस्तान ने कुछ आतंकी संगठनों पर बैन लगाया था. जिसमें मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद का जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन समेत कई संगठन शामिल हैं. पाकिस्तान की कोशिश थी कि वह इस प्रकार की कार्रवाई कर ग्रे लिस्ट से बाहर निकल सकेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.