Tuesday, October 21

पाक से खेलना चाहिए मैच – शशि थरूर

नईदिल्ली | पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के आत्मघाती हमले में सीआरपीएक के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस कायराना हमले के बाद से पूरे देश में गुस्सा है और पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के संबंध तोड़ने की मांग की जा रही है। इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को मैच होना है। अब यह मांग की जा रही है कि भारत को इस मैच में नहीं खेलना चाहिए। इसी बीच कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने एक ट्वीट कर किया हैं थरूर ने ट्वीट कर कहा की भारत को पाकिस्तान से विश्व कप में मैच खेलना चाहिए। 1999 में कारगिल युद्ध के टाइम भी भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान से मैच खेला था और उसे बुरी तरह हराया था। यदि हम यह मैच नहीं खेलेंगे तो यह सिर्फ दो अंक गंवाना ही नहीं होगा बल्कि यह यह सरेंडर करने से भी बुरा होगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि यह बिना लड़े हारने के समान होगा। बता दे के पुलवामा हमले के बाद से ही क्रिकेट वर्ल्ड कप में पकिस्तानक्रिकेट टीम को न खिलने को लेकर लगातार बहिष्कार के सुर उठ रहे हैं ऐसे में शशि थरूर का ये ट्वीट विवाद खड़ा कर सकता हैं