Wednesday, September 24

अब द कपिल शर्मा शो में नहीं दिखेंगे सिद्धू

फ़िल्मी जगत | सोनी टीवी के मशहूर शो “द कपिल शर्मा शो” के जज नवजोत सिंह सिद्धू अब से इस शो में नहीं दिखाई देंगे खबर हैं की सोनी टीवी ने उन्हें उनके एक बयान के बाद निकाल दिया हैं, इस की पुष्टि सिद्धू की जगह आई नई जज ने की हैं शो की नई जज ने कहा की उन्होंने शो के लिए दो एपिसोड की शूटिंग कर ली है।

ये था सिद्धू को हटाने का कारण

नवजोत सिंह सिद्धु ने पुलवामा में हुये आतंकवादी हमले के बाद अपने बयान में कहा था की – मुट्ठीभर लोगों के लिए पूरे देश को जिम्मेदार कैसे ठहराया जा सकता है।” उन्होंने आगे कहा, “यह हमला कायरतापूर्ण है और मैं इसकी दृढ़ता से निंदा करता हूं। कोई भी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती, जो दोषी हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए।” हालांकि, पकिस्तान की तरफदारी वाले बयान ने पहले से ही गुस्से में लाल जनता के लिए आग में घी डालने का काम किया था। जिसके बाद लोगो ने सोशल मिडिया के जरिये कहा की सिद्धू को कपिल शर्मा शो से जब तक नहीं निकला जायेगा तब तक हम शो का बहिष्कार करेंगे जिसके बाद सोनी टीवी ने सिद्धू को शो से बहार कर दिया