Wednesday, September 24

सुरक्षाबलों ने लिया पुलवामा हमले का बदला किया हमले के मास्टरमाइंड को ढेर

जम्मू कश्मीर | पुलवामा के पास पिंगलिना गाव में देर रात सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 4 से 5 आतंवादियों को घर लिया जिसमे सुरक्षवालो ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को उनकी 72 हूरो के पास पंहुचा दिया हैं, इन अतंकवादियो में पुलवामा में हुये सीआरपीएफ पर हमले का मास्टरमाइंड कामरान और गाजी रशीद को भी मार गिराया हैं हलाकि इस हमले में सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान भी शहीद हो गए हैं, बता दी की सेना को खबर मिली थी की पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड पुलवामा के पिंगलिना गावं में छुपा हुआ हैं जब सेना वहां पहुची तो आतंकवादियों ने गोलीवारी शुरू कर दी जिसके जबाब में सेना ने भी गोलीबारी कर दी और जब करीब 10 घंटे तक गोलीवारी करने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला तो सेना ने पूरी बिल्डिंग को ही उड़ा दिया और आतंकवादियों को खत्म कर दिया

सेना को मिल चुकी हैं खुली छूट

पुलवामा में 40 जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही भारत सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह सार्वजनिक मंचों से बयान दे चुके हैं कि उन्होंने सेना को खुली छूट दी है. PM मोदी ने कहा था कि उन्होंने सेना को कहा है कि बदला लेने की जगह और समय वह खुद तय करें. बता दें कि हमले के बाद से ही बैठकों को दौर जारी है और रणनीति पर काम चल रहा है. CRPF की ओर से भी ट्वीट कर साफ कह दिया गया है कि ना भूलेंगे और ना ही बख्शेंगे