
झांसी | आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झांसी में कई परियोजनाओं की शुरुआत करने आये | इस दौरान प्रधानमन्त्री मोदी ने कल जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानो के प्रति शोक व्यक्त किया और सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की हमारा पड़ोसी देश ये भूल रहा है कि एक नई नीति और रीति वाला भारत है। आतंकी संगठनों और उनके आकाओं ने जो हैवानियत दिखाई है, उसका पूरा हिसाब किया जाएगा। सुरक्षाबलों को आगे की कार्रवाई का समय, स्थान, स्वरूप तय करने की इजाजत दे दी गई।
बता दे की कल पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे जिससे पूरे देश में आक्रोश हैं जिसके चलते आज सुरक्षा एजेन्सी ने जम्मू कश्मीर में अपने ऑपरेशन को और तेज कर दिया हैं