Tuesday, September 23

आतंकवाद को समर्थन देना बंद करे पकिस्तान – अमेरिका

वाशिंगटन। कल जम्मू कश्मीर में हुए हमले के बाद पूरी दुनिया ने पकिस्तान की निंदा की हैं इस हमले के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने पकिस्तान को चेताबनी दी व्हाइट हाउस ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की है व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी साराह सेंडर्स ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि व्हाइट हाउस पाकिस्तान से कहना चाहता है कि वो तत्काल आतंकवाद और अपनी जमीन पर आतंकियों के सुरक्षित ठिकानों को समर्थन बंद करे जिसका उद्देश्य क्षेत्र में केवल आतंकवाद, हिंसा और अराजकता फैलाना है। और पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वो तत्काल प्रभाव से अपनी जमीन पर मौजूद आतंक के सुरक्षित ठिकाओं और आतंकवाद को समर्थन देना बंद करे।