
जम्मू कश्मीर | पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने कर दिया हैं इस हमले में 8 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए और 12 जवान गंभीर रूप से घायल हैं. घाटी में काफी लंबे समय के बाद आतंकियों ने आईईडी धमाके के जरिए सुरक्षाबलों पर बड़े हमले को अंजाम दिया है. खबर हैं कि सीआरपीएफ का ये जम्मू से श्रीनगर काफिला जा . काफिले में करीब 2000 से अधिक जबान थे ये धमाका एक कार में आईईडी लगाकर किया गया हैं जैसे ही सुरक्षाबलों का काफिला कार के पास से गुजरा, उसमें ब्लास्ट हो गया. इस दौरान काफिले पर फायरिंग की भी खबर है. .