
नईदिल्ली | नईदिल्ली के करोल बैग स्थित एक होटल अर्पित पैलेस में अच्चानक आग लग गयी जिसमें 18 लोगो के मारे जाने की खबर हैं , आग लगने का कारण सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा हैं वही सरकार ने इस घटना के मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश दे दिया हैं, बताया जा रहा हैं की शॉर्ट सर्किट से आग लगी और फैलती चली गई. शुरुआत में तो आग दूसरे फ्लोर पर थी, लेकिन उसके बाद तीसरे और चौथे फ्लोर पर भी आग फैली. शुरुआती जांच में सामने आया है कि होटल की लापरवाही के कारण ही आग फैली और मौत का आंकड़ा बढ़ता चला गया. करोगबाग के होटल में जो अग्निकांड हुआ है,अधिकतर लोगों की मौत धुएं की वजह से दम घुटने की वजह से हुई. जबकि दो लोगों ने ऊपरी मंजिल से छलांग लगा ली थी,