
शमशाबाद | सिरोंज से भोपाल की और जा रहे बाइक चालक अवधेश पुत्र कल्लू अहिरवार ,अजय सिंह वल्द हल्कू सिंह और स्वाति पुत्री रामस्वरूप तीनो बाइक से भोपल की और जा रहे थे तभी तेजी से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमे तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, मौके पर मौजूद लोगो ने पुलिस को सुचना दी सुचना प् कर मौके पर शमशाबाद थाने के कांस्टेबल भान सिंह ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहा उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भोपाल रेफर कर दिया हैं कांस्टेबल भान सिंह ने बताया की तीनो की हालत बहुत गंभीर बनी हुयी थी पर किसी की मौत नहीं हुयी हैं वही खबर हैं की हादसे में घायल हुए लोगो में से २ लोगो की मौत हो गयी हैं हलाकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुयी हैं |