Monday, September 22

युवा स्वाभिमान योजना के पंजीयन आज से शुरू

भोपाल | मध्यप्रदेश की कलामनाथ सरकार द्वारा आज से युवा स्वाभिमान योजना का शुभारम्भ होने जा रहा हैं इस योजना के अंतर्गत ऐसे युबा आबेदन कर सकते हैं जो

  1. शहरी क्षेत्र के निवासी हों।
  2. 1 जनवरी 2019 को उनकी आयु 21 से 30 वर्ष के मध्य हो ।
  3. परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपए से कम हो ।
  4. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना में जॉब कार्डधारी न हों

 इस योजना में युवाओं को पहले दस दिन प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद 90 दिन तक संबंधित क्षेत्र में काम और प्रशिक्षण साथ-साथ चलेगा। कैबिनेट ने हाल में इस योजना को मंजूरी दी है। 20 फरवरी को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर काम का आवंटन और चयनित नगरीय निकाय दिया जाएगा। 21 फरवरी से 5 मार्च तक उन्हें आठ घंटे प्रशिक्षण मिलेगा। प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने पर प्रतीक्षा सूची वालों को दूसरे बैच में मौका दिया जाएगा। नगरीय निकाय ऐसे कामों की सूची तैयार करेंगे, जो निर्माण कार्य या सेवा से जुड़े हों और उनमें अस्थाई रोजगार की संभावना हो। प्रशिक्षण के बाद 6 मार्च से 90 दिन तक युवाओं को नगरीय निकाय में प्रति दिन 4 घंटे काम और 4 घंटे संबंधित काम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। युवा स्वाभिमान योजना में पंजीयन करने के लिए
www.yuvaswabhimaan.mp.gov.in पर जाकर आबेदन करना पड़ेगा