
नईदिल्ली | मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में घिरे रॉबर्ट वाड्रा पूछताछ के लिए आज ईडी के दफ्तर में पहुंच गए हैं थोड़ी देर बाद उनसे पूछताछ हो सकती हैं बता दे की कल भी राबर्ट वाड्रा से ईडी ने पूछताछ की थी जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया था कल उनके साथ उनकी पत्नी कॉग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी भी आयी थी लेकिन वो अपने पति को दफ्तर छोड़कर चली गयी थी राबर्ट वाड्रा से ईडी के 3 वरिष्ठ अधिकारियो की टीम इस मामले में पूछताछ कर रही है, जिसका नेतृत्व डिप्टी डायरेक्टर राजीव शर्मा कर रहे हैं.
इसके अलावा बीजेपी ने दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगे रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को पोस्टरों को लेकर भी निशाना साधा. दूसरी ओर, प्रियंका गांधी ने भी ईडी की पूछताछ पर कहा कि वह अपने पति के साथ खड़ी हैं.