इन दिनों देश में बडे ही रोचक शब्द सुनाई दे रहे हैं जिसमे चमचे और भक्त शब्द प्रमुखता से लिए जा रहे हैं युग बदलते हैं युग के साथ तकनीक भी बदलती हैं एक समय था जब प्रिंट मिडिया देश पर हावी था इसके बाद इक्लेक्ट्रॉनिक मिडिया आया और अब इन दिनों सोशल मिडिया का दौर अचल रहा हैं इस दौर में सब के अपने -अपने समर्थक भी हैं विचारो का आदान प्रदान के लिए कई तरह के प्लेटफॉर्म भी हैं उन प्लेटफार्म पर लोग अपने विचार रखते हैं उन विचारो में भक्त और चमचे जैसे शब्द भी जुड़ गए हैं
यहाँ आपको बता दे सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थको को भटक की संज्ञा मिली जो लोग नरेंद्र मोदी जी के विचारो और उनकी योजनाओ से सहमत दिखाई दिए उन्हें कांग्रेस व अन्य बिपक्षी पार्टियों ने भक्त कहना शुरू कर दिया इसके प्रतिउत्तर में उन भक्तो ने बिपक्ष के लोगो को चमचे कहना शुरू कर दिया इस तरह भक्त और चमचे इस दौर में सबसे ज्यादा प्रचलन में हैं प्रतिदिन घटने वाली घटना इतिहास में दर्ज होती हैं इसी तरह ये शब्द भी आने वाले समय में नरेंद्र मोदी जी और कांग्रेस को सम्बोधन के रूप में याद किये जायेगे