
कलकत्ता| प.बंगाल की मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार की जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही हैं प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष को लेकर एक बिबादित बयान दिया हैं हलाकि इसमें उन्होंने नाम नहीं लिया हैं लेकिन उनका इशारा शाह की तरफ था बयान में ममता बनर्जी ने कहा कि स्वाइन फ्लू है इसके बावजूद हमने आपको पश्चिम बंगाल आने दिया. जबकि ये एक फैलने वाली बीमारी है.’ ज्ञात हो की बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पिछले दिनों स्वाइन फ्लू हो गया था जिसका इलाज उन्होंने दिल्ली एम्स में कराया था जिसके बाद उन्होंने प.बंगाल में रैली को सम्बोधित किया था
हाल ही में बंगाल सरकार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकाप्टर को भी राज्य में उतरने की अनुमित नहीं दी. इसके बाद योगी ने रविवार को मोबाइल के जरिए रैली को संबोधित किया था. इस कड़ी में योगी मंगलवार को फिर राज्य के दौरे पर हैं. इस बार उन्होंने अपने हेलीकाप्टर को झारखंड में लैंडिंग कराकर कार के जरिए बंगाल में रैली को संबोधित करने की योजना बनाई है.