
प्रयागराज | उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में रहे कुम्भ मेले में आज सेक्टर 14 के नाथ अखाड़े में अचानक आग लग गयी हलाकि इस आग में किसी ही प्रकार की जनहानि नहीं हुयी हैं, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा हैं ये अखाडा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हैं योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ, गोरखनाथ मंदिर के महंत भी हैं. नाथ संप्रदाय में यकीन रखने वाले लोग नाथ संप्रदाय के महंत को भगवान का दर्जा देते हैं. इतना ही नहीं महंत को महादेव का अवतार भी मानते हैं. आग लगने के तुरंत बाद ही दमकल कर्मचारियों ने आग काबू पा लिया था
इस कुम्भ मेले में पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं इससे पहले कुम्भ मे सिलेंडर फटने के कारण दिगंबर अखाड़े के टेंट में आग लग गई थी. सिलेंडर फटने के कारण हुई घटना में करीब 10 टेंट जलकर खाक हो गए थे वही दो दिन पहले ही संगम में एक नाव पलट गई थी, जिसमें 9 लोग सवार थे. गनीमत थी कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.