Monday, September 22

2 महीने में दूसरी बार कर्ज ले रही हैं छत्तीसग़ढ की कांग्रेस सरकार

रायपुर |  काफी लम्बे समय के बाद छत्तीसग़ढ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयी हैं कांग्रेस ने सत्ता में आते ही कर्ज माफ़ी की घोषणा कर दी थी, जिससे अब छत्तीसग़ढ सरकार पर आर्थिक संकट का बोझ बड़ गया हैं जिसके चलते अब कांग्रेस सरकार भारतीय रिजर्व बैंक से करीब 1000 करोड़ रूपए का लोन लेने जा रही हैं जिसके लिए बैंक ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया हैं, छत्तीसग़ढ की कांग्रेस सरकार 2 महीने में दूसरी बार लोन लेने जा रही हैं हलाकि पिछली सरकार ने भी 2 लिया हैं वर्तमान सरकार इस लोन की भरपाई अपनी प्रतिभूतियों की नीलामी कर चुकाएगी । इसके साथ ही राज्य सरकार सरकारी काम-काज की व्यवस्था में मितव्ययिता बरत कर बचत के रास्ते पर चलेगी। इसके जरिए भी रिजर्व बैंक के कर्ज से राज्य सरकार उबर पाएगी। नवगठित कैबिनेट की पहली बैठक में सरकारी काम-काज में खर्च को कम करने संबंधि प्रस्ताव भी पास किया जा चुका है।