Tuesday, September 23

35 हजार करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्टों का नींव रखी जाएगी जम्मू कश्मीर में

फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर | प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी आज लेह के दौरे पर हैं नरेंद्र मोदी नेयहां विकास परियोजनाओं की आधारशीला रखी, इसके बाद प्रधानमन्त्री मोदी जम्मू कश्मीर के विजयपुर में रैली को समोधित करेंगे। कहा जा रहा हैं की यही से आगामी चुनाव का बिगुल यही से बजेगा इस रैली का थीम “अब की बार फिर मोदी सरकार ” रखा गया हैं
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देजनर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। मंच तैयार हो चुके है। वाटर प्रूफ पंडाल लग चुका है। करीब 75 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। विजयपुर में एम्स वाले ग्राउंड में ही समारोह और रैली होगी। इसके लिए दो मंच तैयार किए गए हैं। एक मंच जिला प्रशासन की तरफ से तैयार किया गया है और दूसरा प्रदेश भाजपा ने किया है।