Tuesday, September 23

सिग्नल चोरी के आरोप में सेठी व एसआर के निदेशकों पर केस दर्ज

इंदौर | सिग्नल चोरी के आरोप में इंदौर पुलिस ने सेठी ओ एसआर केबल के निदेशको निति मिश्रा, अभिषेक राय, संतोष गेहलोत, राजेश गुप्ता, अशोक तिवारी एबम रोहित व अन्य डायरेक्टरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है पुलिस ने दफ्तर सील होने के बाद भी केबल प्रसारण करने को एफआईआर का आधार बनाया है। मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने गोपनीय रूप से एसआर केबल से जुड़े तमाम लोगों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी करवाकर छापेमारी भी शुरू कर दी। देर रात एसआर के ऑर्बिट मॉल वाले दफ्तर से भी रिकॉर्ड जब्त किए। पुलिस ने दफ्तरों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए। इसी के साथ केबल के सभी 8 लाख सेट टॉप फिर से बंद हो गए हैं।