Tuesday, September 23

सीमांचल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 8 लोगों की मौत




हाजीपुर (बिहार)। जोगबनी से आनंद विहार स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रैन नंबर 12487 सीमांचल एक्सप्रेस तड़के सुबह करीब 4 .02 बजे वैशाली में  पटरी से उतर गयी जिसमे ट्रैन के करीब पांच डिब्बों के पटरी से उतर गए हैं घटना की जानकारी लगते ही तुरंत राहत बचाव कार्य के लिए सोनपुर और बरौनी से ART टीम को रवाना कर दिया गया है। हादसे के बाद बछवाड़ा-हाजीपुर सिंगल लाइन पर परिचालन रद कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन सोनपुर- 06158-221645, हाजीपुर- 06224-272230, बरौनी- 06279-23222।  घटना के बाद रेलवे ने मुआबजे का ऐलान किया हैं जिसमे घायलों को
गंभीर घायलों को 2 लाख और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 50 हजार  रूपए एबं मृतकों के परिवार को 5 लाख रूपए का मुआबजा दिया जायगा