नईदिल्ली | आई.आर.सी.टी.सी. टेंडर घोटाले को लेकर पटियाला है हाई कोर्ट ने लालू यादव,तेजस्वी यादव और रेवड़ी देवी को बड़ी रहत देते हुए जमांत दे दी हैं इनके अलावा कोर्ट ने अन्य आरोपी आई.आर.सी.टी.सी. के तत्कालीन प्रबंध निदेशक बी के अग्रवाल और तत्कालीन निदेशक राकेश सक्सेना भी इस मामले में नियमित जमानत दे दी गई है बता दे कि लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आरोप थे कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए आईआरसीटीसी के दो होटलों को कथित तौर पर एक प्राइवेट फर्म को दे दिया था. इसमें वित्तिय गड़बड़ी के आरोप लगाए गए थे.