Wednesday, September 24

परेड को सलामी देना भूले राजस्व एवं परिवहन मंत्री

NDImtdh> htsôJ bkºte dturJk= htsvq; dK;kºt r=Jm fuU fUtgofÞUb bü m˜tbe =ult Cq˜u> ------- mkckr"; Fch---vrhJnl bkºte Åtht m˜tbe =ult Cq˜lu Jt˜e Fch fuU mt:

सागर | सागर में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। ध्वजारोहण के बाद जब पुलिस बल और एसएएफ की टुकड़ी परेड की सलामी के लिए बैंड के साथ निकली तो राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत सलामी लेना ही भूल गए इस पर कुछ समय तक वे सावधान की मुद्रा में राष्ट्रध्वज के नीचे प्लेटफॉर्म पर खड़े परेड को आम लोगों की तरह देखते रहे। उनके बाजू में खड़ीं कलेक्टर प्रीति मैथिल ने मंत्री राजपूत से कहा कि सर सलामी दीजिए तो उन्होंने एकदम से हाथ उठाकर सलामी देना प्रारंभ किया।