Wednesday, September 24

रेलवे स्टेशन पर मिला मृत युवक

dead-body_1458306533मंडीबामोरा | नगर के रेलवे  पास स्थित मंदिर के पास एक युवक का शव पुलिस को मिला हैं पुलिस ने युबक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवादिया हैं मौके पर पहुंचे आरक्षक टीकाराम दांगी ने बताया की मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच की हैं । युवक केवल पेंट ही पहना हुआ था।  युवक को बीना अस्पताल पीएम के लिए पहुंचाया गया हैं । वही  इस संबंध में थाना प्रभारी संजय शर्मा का कहना हैं  कि युवक की मौत अज्ञात कराण से हुई है।