खेल जगत | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी ने मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स के अवॉर्ड से सम्मानित किया हैं । साल 2018 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोहली क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर को दिया जाने वाला सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के साथ आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और एकदिवसीय खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए चुना गया है इस पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि – यह कैलेंडर ईयर में किए गए मेहनत का फल है। आईसीसी से विश्व स्तर पर पहचान मिलना एक ऐसी चीज है, जिस पर आप गर्व महसूस करते हैं।