Friday, September 26

शिव मंदिर के महंत को बेतवा नदी में मिले तैरते हुए दो पत्थर

download (1)गंजबासौदा | शहर से लगभग 20 कि.मी दूर स्थित ग्राम नौघई में शिव मंदिर के महंत गंगादास महाराज को दो पत्थर पानी में तैरते हुए मिले इन पत्थरो पर राम नाम लिखा हुआ हैं महाराज ने बताया की उन्हें ये पत्थर स्नान करते समय मिले, वे उन पत्थरों को उठाकर मंदिर ले आए। महंत ने बताया जब वे रोज की तरह स्नान करने नदी गए तो उनको दो पत्थर पानी की सतह पर तैरते दिखाई दिए। पास जाकर देखा तो उनके ऊपर राम नाम अंकित था। ऐसे पत्थर रामेश्वरम के पास मिलते हैं। जहां भगवान श्रीराम ने नल नील की मदद से सेतु का निर्माण लंका जाने के लिए किया था। मुझे पत्थर देखकर आश्चर्य हुआ तो उनको नदी से उठाकर मंदिर ले लाया । जहां पानी के पात्र में डाला तो वे पत्थर तैरने लगे। इन पत्थरों में काफी वजन भी है । अब इन अद्भुत पत्थरों को देखने गांव के शिव मंदिर में लोगों की भीड़ लग रही है।