भोपाल | नेहरू नगर स्थित शराब की दुकान और जैन टावर के बीच खड़ी एक कार में से करीब 5 दिन पुराणी लाश बरामद हुयी हैं ये कार जे.पी. अस्पताल की महिला डॉक्टर नीलम गुप्ता की बताई जा रही हैं पुलिस द्वारा इस बारे में डॉक्टर से पूछताछ करने पर महिला डॉक्टर ने बताया कीवह चार जनवरी से छुट्टी पर चल रही है और दस जनवरी से उन्होंने कार का उपयोग नहीं किया है। वे बीते 15 सालों से इसी स्थान पर कार को खड़ी करती आई हैं। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। कमलानगर टीआई मदन मोहन मालवीय ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वह हुलिए से मजदूर वर्ग का लग रहा है। शिनाख्त करने के लिए आसपास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगवाई जा रही है। पीएम के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।