बेंगलुरु/कर्नाटक | तुमकुरु स्थित सिद्धगंगा मठ के प्रमुख डॉ. शिवकुमार स्वामी का 111 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार थे और उनका मठ में ही इलाज चल रहा था. उनके निधन के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है.स्वामीजी ने सुबह 11.44 बजे आखिरी सांस ली। मंगलवार शाम चार बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा महंत श्री शिवकुमार स्वामी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, ‘महंत श्री शिवकुमार स्वामी जी लोगों के लिए जीये, विशेष रूप से गरीब और कमजोर लोगों के लिए। उन्होंने खुद को गरीबी, भुखमरी और सामाजिक अन्याय जैसी बीमारियों को कम करने के लिए समर्पित किया।’